राहतगढ के वाटरफॉल पर हुई थी इश्क ने जाल में फंसा कर लूट, 5 वा आरोपी भी पकड़ा गया

पुलिस ने बताया- पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय राहतगढ़ के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय राहतगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना राहतगढ़ के अपराध क्रमांक 390/22 धारा 394,365,120B,395,397 ताहि. के फरार आरोपी शेख अमजद पिता शेख अजीम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खोजमपुर थाना विनायका को आज दिनांक 15/09/22 को सागर से गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी जेल भेजा गया
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीहोरा रामदीन सिंह, सउनि संतोष मराबी, सउनि अशोक मालवीय, आरक्षक काशीराम, आशाराम पटेल, की सराहनीय भूमिका रही

यह था मममल– दिनांक 26/06/22 को राहतगढ वॉटर फॉल के यहां लूट और अपराध की वारदात जिसमें सागर के गोपालगंज निवासी एक लकड़ी ने 10 दिन पहले ही एक लड़के से दोस्ती बढ़ाई और उसे राहतगढ के वाटरफॉल घूमने ले गयी वहां पहले से घात लगाए बैठे 5 लड़को ने लड़के को कट्टे की नोक पर लूटा और विदिशा की और ले जाने लगे इसके बाद जैसे तैसे लड़का बच बचाकर उनके चंगुल से छूटा और रास्ते मे किसी चौकी पर पहुँचा जहाँ से राहतगढ पुलिस और लड़के के परिजनों को सूचना दी राहतगढ पुलिस से si रामदीन को लगाया, पुलिस ने आज 2 आरोपियों को पकड़ा है सागर शहर के काकागंज और गोपालगंज के निवासी हैं, लडक़ी और अन्य आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है.

Scroll to Top