आयुष्मान योजना से मिलती है निःशुल्क उपचार सुविधा,देखे क्या करना होगा

आयुष्मान योजना से मिलती है निःशुल्क उपचार सुविधा
सागर 10 सितंबर 2022 सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार कराने पर पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क उपचार सुविधा दी जाती है।
कलेक्टर दीपक आर्य  ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना से खाद्यान्न पर्ची प्राप्त परिवार एवं बीपीएल परिवार पात्र होंगे। संबल योजना से लाभान्वित परिवार तथा वर्ष 2011 की आर्थिक, सामाजिक एवं जाति जनगणना में शामिल परिवार पात्र होंगे। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र परिवार के सदस्य अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करायें। आवेदन पत्र लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर तथा जिला अस्पताल में दिये जा सकते हैं। प्रत्येक आवेदन पत्र के लिये 30 रूपये की फीस निर्धारित की गई है। सभी पात्र परिवारों के सदस्य यथाशीघ्र अपने आवेदन पत्र देकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी।

Scroll to Top