सागर: लंबे समय से स्कूली छात्राओं को 3 युवक करते थे रास्ते में छेड़खानी, वार्डन के साथ पहुँची छात्राएं थाने

सागार। देवरी कला में शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला कायम कर  तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस थाना देवरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन दिन से लगातार कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के साथ शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल जाते समय रास्ते में कुछ मनचले लड़के अश्लील टिप्पणियां करते थे और उन्हें छेड़छाड़ करने की नियत से परेशान कर रहे थे इस संबंध में छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक के साथ पहुंचकर पुलिस थाना देवरी में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 354 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी नाबालिक बताए जा रहे हैं।

देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर

Scroll to Top