हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ मिले: निगमायुक्त
गजेंद्र ठाकुर- सागर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने निगम योजना शाखा के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जो भी शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनायें चलायी जा रही है उसमें जो हितग्राही जिस योजना के लिये पात्र हो उसको उस योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाये।
बैठक में निगम के माध्यम से संचालित की जा रही योजनायें जिनमें भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल, समग्र आई.डी.संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, वृद्वावस्था पेंषन योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंषन योजना, मंदबुद्वि पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु फार्म वितरित कराये जाये ताकि नागरिकों को ज्ञात हो कि वह किस योजना का लाभ लेने पात्र है और लाभ लेने हेतु कौन-कौन से दस्तावेज होना आवष्यक है। इसी प्रकार संबल योजना के तहत सत्यापन हेतु कर संग्राहकों को फार्म दें ताकि शीघ्र उनका सत्यापन हो सके और हितग्राही शीघ्र योजना का लाभ मिल सकें।
बैठक में प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, योजना शाखा प्रभारी जया श्रीवास्तव के साथ समस्त योजना विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।