घटना का विवरण:- पुलिस ने बताया कि इस प्रकार है कि थाना कोतवाली जिला सागर में दिनांक 28.08.2022 को फरियादी अनिल कुमार जैन ने रिपोर्ट लेख करायी कि विजय टाकीज रोड राहतगढ़ बस स्टैण्ड के पास से उसकी बोलेयो वाहन क्र, एम.पी.20.सीसी 1349 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जो थाना कोतवाली में अपराध क्र. 253/2022 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आगे पुलिस ने बताया कि- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर,श्रीमानू अति.पुलिस अधीक्षक सागर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा ईनामी/फरारी/वारंटी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश दिये जो मामला गंभीर प्रकृति की चोरी का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्तर पर अलग अलग टीमें बनायी एवं माल मुल्जिम की तलाश हेतु लगायी गयी जो दौरान तलाश के सीसीटीव्ही फुटेज से एक संदिग्ध स्विप्ट कार दिखी जिसकी तस्दीक मौके से जाकर की गयी जो संदिग्ध उक्त स्विप्ट कार का वाहन स्वामी के द्वारा ही बोलेरो वाहन को एक अन्य व्यक्ति के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया जो उक्त बोलेरो वाहन को आरोपी के घर से जप्त किया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय
सराहनीय भूमिका:- निरी.मानस द्विवेदी थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि. मनोज जंघेला,सउनि.सुरशचंद मिश्रा प्र.आर. जानकीरमण मिश्रा, आर.758 आशीष गौतम, आर. पवन, बुजेन्द्र,आर दीपक यादव ,आर. मंजीत सिंह एवं साइबर सेल सौरव रैकवार, सीसीटीव्हीं कन्ट्रोल रूम प्रभारी उनि आर.के.एस.चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।