नाले में उतराता मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी
सागर। देवरी कला महाराजपुर थाना अंतर्गत एक युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला जानकारी के अनुसार राजू आदिवासी पिता रामसिंह आदिवासी उम्र 40बर्ष निवासी ग्राम सर्रा पुरेना गाव के पास निकले नाले में पानी में अतराता हुआं मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी
मृतक कि परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी वहीं इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव का देवरी स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है पुलिस द्वारा मर्ग क़ायम कर जांच की जा रही है।

