कालोनी वासियों ने सेवानिवृत्त 91 वर्षीय शिक्षिका को घर पहुँचक किया सम्मान

सद्विवेक के प्रदाता  भगवान गणेश के  पंडाल में शिक्षकों को नमन सम्मान क्या गयं

सागर, 5 सितंबर, शुभ गणेशोत्सव के दौरान,आज शिक्षक दिवस के अवसर पर, सनराइज रेसीडेंसी, उत्सव समिति द्वारा सेवानिवृत्त और सेवारत शिक्षकों का गणपति पंडाल में विद्यार्थियों के हाथों से आरती और रजत जड़ित श्रीफल भेंट कर सम्मान कराया गया ।  सम्मान कार्यक्रम गायत्री परिवार के श्री चंद्र शेखर नामदेव जी दम्पति की सस्वर गुरु वंदना से प्रारंभ हुआ ।
उत्सव समिति के के.पी.सोनी ने इस अवसर पर सम्मान संबोधन में कहा कि सद्विवेक और बुद्धि के प्रदाता भगवान गणेश की कृपा से विद्यार्थियों को संस्कारित करने में माता-पिता के बाद शिक्षकों की ही अग्रणी भूमिका होती है बचपन में मिला हुआ ज्ञान का प्रकाश भावी नागरिकों के  समग्र जीवन को प्रभावित-प्रकाशित करता रहता है ।

उन्होंने बताया कि  इस अवसर पर कॉलोनी वासी सेवानिवृत सैन्य अधिकारी और शिक्षक श्री डी.एस.मिश्रा, श्रीमती  राजेश्वरी नामदेव, श्रीमती रामा देवी नापित को वहीं सेवारत शिक्षकों में श्रीमती रानू कुशवाहा, श्रीमती मीना धगट,श्रीमती रश्मि आठिया, श्री शरद तिवारी, श्री संजय तिवारी,श्रीमती कुमुद पांडे , डॉ.(श्रीमती) दीप्ति शुक्ला को सम्मानित किया गया ।
कॉलोनी में निवासरत वयोवृद्ध सेवानिवृत्त 91 वर्षीय शिक्षिका श्रीमती चंदा नामदेव का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया गया । आयोजन समिति के सदस्यों ने उनके शुभाशीष  ग्रहण किये ।

कॉलोनी के ही निवासी शिक्षक स्व. जितेंद्र चौरसिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, आयोजन की ओर से उनकी पत्नी श्रीमती स्मृति चौरसिया का भी सम्मान किया गया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top