भूपेंद्र ठाकुर✍️ देवरी कला। सागर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने देवरी की प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया एवं छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से शासन की मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में मच्छरों का प्रकोप है और वह मच्छरों के काटने से ना ठीक तरह से सो पाते हैं और ना ही पढ़ाई कर पाते हैं।
उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को फोन कर छात्राओं के लिए मच्छरदानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही साफ सफाई बनाये रखे कहा। इस दौरान जनपद पंचायत देवरी के सीओ देवेंद्र जैन पार्षद मोंटू सिंह आदि मौजूद थे।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
- 13 / 03 : धामोनी वाले बाबा के उर्स में म.प्र.वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सांवर पटैल होंगे शामिल।
- 13 / 03 : जनहितैषी बजट के लिए भोपाल पहुंचकर सीएम का आभार जताया
- 13 / 03 : यातायात बेहतर बनाने आई ट्रिपल सी और पुलिस समन्वय के साथ करें कार्य – कलेक्टर संदीप जी आर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, छात्राओं में बताया काटते हैं मच्छर

KhabarKaAsar.com
Some Other News