पुलिस लाइन सागर ग्राउंड में की गई बलवा ड्रिल रिहर्सल वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सागर। दिनांक 03 सितंबर 2022 को पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल की रिहर्सल परेड ग्राउंड पर हुई, रिहर्सल के मुख्य उद्देश्य बलवा के समय उग्र भीड़ को नियंत्रण कैसे किया जाए बलवाइयों से कैसे निपटा जाए आवश्यकता पड़ने पर कब कितना और कैसे बल प्रयोग अश्रु गैस आदि का प्रयोग करना है।
इस संबंध में पुलिस बल को ड्रिंक के रूप में कराया गया जिसमे आशु गैस के गोले दागे गए लाठियां भांजी जा रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे वास्तविक बलवे को पुलिस तेजी से नियंत्रित में कर रही हैं इस दौरान पुलिस लाइन में रखी सभी बलवा सामग्री को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेक किया गया एवं रक्षित निरीक्षक को बलवा सामग्री के रखरखाव एवं आश्यकता होने पर नई बलवा सामग्री मंगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने संबंधी निर्देश दिए गए। बलवा ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक पी टी एस क बल एस ए एफ क बल क्यू आर एफ क बल एवं पुलिस लाइन के जवान सम्मिलित हुए।