मिशन मुस्कान में मकरोनिया पुलिस को मिली सफलता
सागर। मकरोनिया पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान में गुम नाबालिग बालिक/बालिकाओ की दस्तयावी मैं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तरूण नायक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम कुशवाहा, नगर पुलिस मकरोनिया श्रीमति निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
उक्त टीम में थाना प्रभारी मकरोनिया महेन्द्र कुमार जगेत एवं थाना पुलिस स्टाफ लगे हुए थे जिन्होंने जिले के बाहर से भी बड़ी मसक्क्त करके नाबालिगो को बरामद किया
मिशन मुस्कान मे चलाये जा रहे अभियान में मकरोनिया पुलिस को अब तक 04 नाबालिग लडकियो को अलग अलग स्थानों से दस्तयाव कर परिजनों को सौपने मे सफलता हासिल हुई हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना मकरोनिया से निरीक्षक महेन्द्र कुमार जगेत, उनि सत्यभामा मिश्रासउनि डीएस मरावी, प्रआार देवी पाठक, प्रभार सुनील चौबे आर भानु प्रताप आर. लवकुश सिंह की सराहनीय भूमिका रही |