सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी बच्चा चोर की खबर, भोपाल पुलिस में जारी की यह सूचना

भोपाल ।सोशल मीडिया पर वायरल बच्चा चोर की खबर निकली झूठी

सोशल मीडिया पर एक कल बच्चा चोर का मैसेज वायरल् हो रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीपी जोन 1 श्री साई कृष्णा द्वारा थाना जहांगीराबाद से मामलेे की तसदिक कराई गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति से साथ बालक दिख रहा है, वो चोर नहीं! बल्कि मददगार था, बालक घर का रास्ता भूल गया था। बालक पर उक्त व्यक्ति की नजर पड़ने पर उन्होने बालक् से पुछताछ की एवं बच्चें के परिजनों को ढूंढने में उसकी मदद करने लगा।

इसी बीच लोगों को लगा कि बालक रो रहा है तो कहीं ये बच्चा चोर हो सकता हैं। लोगों द्वारा बगैर सच्चाई उक्त व्यक्ति के साथ बालक की फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी ही अफवाह भरा फर्जी मैसेज वायरल कर दिया था, जो कि पूर्ण से फर्जी निकला।

अतः भोपाल पुलिस की सभी नागरिको से अपील हैं कृपया किसी भी अफवाह वाले मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी अच्छी तरह से तसदिक कर लें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खबर भोपाल ब्यूरो- 7354361100

Scroll to Top