जरुआखेड़ा में सड़क किनारे बनी नाली में जा फंसा गाय का बछड़ा,युवकों ने नाली को काटकर गाय के बछड़े को बचाई जान
सागर। जरुआखेड़ा से निकली NH 26 सागर-बीना सड़क किनारे बनी नाली में झंडापुर मोहाल में कहीं से एक गाय का बछड़ा नाली का अंदर फस गया। नाली ऊपर से बंद होने से वह आगे की तरफ बढ़ता गया और बीच नाली में फस गया। जब इसकी जानकारी ग्राम के सरपंच लखन चढ़ार को लगी तो वह युवकों के साथ नाली में फंसे बछड़े निकालने मौके पर पहुंच गए और बछड़े को निकालने का एकमात्र उपाय नाली के ऊपर सीमेंट की जाली को तोड़ना था इसके बाद ड्रिल मशीन से नाली के ऊपर की सीमेंट को तोड़ा गया उसके बाद कटर मशीन से लोहे के सरिए काटकर बछड़े को सकुशल नाली से बाहर निकाला गया लगभग इस दौरान 2 घंटे तक रेस्क्यू चला
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली के अंदर से गाय के बछड़े की रमाने की आवाज आ रही थी तब लोगों के द्वारा नाली के ऊपर बने छेद से झाँककर देखा गया तो उसमें एक गाय का बछड़ा फंसा हुआ था।