सागार- देवरी कला। ऋषि पंचमी के दिन अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम बच्चों की दुःखद मौत हो गई
पहली घटना गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम खौड़ी सिमरिया में करीब 9:30 बजे उस समय घटित हुई जब 11 वर्षीय प्रमोद पिता जाहर सिंह आदिवासी घर से स्कूल की ओर जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर फेंसिंग का तार क्रास करते समय उसे करंट लग गया ।बताया जाता की खंबे से मेंएक बिजली की केबल जली फेंसिंग तार पर पहले से पड़ी हुई थी । करंट प्रवाहित होने के कारण प्रमोद के जांघ में फेंसिंग का तार चिपक गया और वह गिर पड़ा। जिसे परिजन देवरी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
गौरझामर थाना के एएसआई अशोक तिवारी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि खोड़ी( सिमरिया) गांव में बाउंड्री क्रास करते समय मासूम प्रमोद आदिवासी को करंट लग गया और अस्पताल ले गए हैं जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक प्रमोद पिता जाहर सिंह ग्राम भौरगढ़ देवरी थाना क्षेत्र के निवासी है और प्रमोद अपने नाना के यहां रहकर पढ़ता था।
दूसरी घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछुआ में घटित हुई। जहां एक तालाब में नहाने गए 6 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 और 11 के दरमियान 6 वर्षीय मासूम विकास पिता बीरबल आदिवासी अपने दो भाइयों के साथ नहाने के लिए गांव के पास सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा खोदे गए तालाब गए थे जहां नहाते समय 6 वर्षीय मासूम विकास गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है और साहब फर्स्ट पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट✍️