लक्ष्य एवं उद्देश्य एक हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं
विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा एवं परिवार उन्नति की पहली सीढ़ी: कलेक्टर श्री आर्य
एजुकेशन फॉर ऑल के तहत आयुषी ने लिया कलेक्टर का साक्षात्कार
लक्ष्य एवं उद्देश्य हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा एवं परिवार उन्नति की प्रथम सीढ़ी होती है ।
उक्त विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने आज एजुकेशन फॉर ऑल योजना के तहत शासकीय पंडित रविशंकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आयुषी द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साक्षात्कार के दौरान व्यक्त किए। एजुकेशन फॉर ऑल योजना मध्यप्रदेश की चयनित विद्यालयों में लागू की गई है जिसमें शासकीय रविशंकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है।
विद्यालय के प्रभारी सुमित सिंह राठौर श्रीमती सुनीता कोरी नीरज पुरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर एजुकेशन फॉर ऑल योजना के तहत समस्त गतिविधियां कराई जा रही हैं। जिसके तहत कलेक्टर दीपक आर्य का संस्था की छात्रा कुमारी आयुषी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान कु. आयुषी सोनी ने कलेक्टर दीपक आर्य से एजुकेशन फॉर ऑल के तहत शासन द्वारा दिए गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बड़े ही सहज एवं सरल होकर कुमारी आयुषी सोनी के प्रश्नों का उत्तर दिया। उनकी प्रारंभिक एवं महाविद्यालय शिक्षा स्वतंत्रता दिवस बचपन की यादें, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की जिम्मेदारी एवं वर्तमान शिक्षा व्यवस्था से संबंधित प्रश्न सहित उनकी रोल मॉडल एवं आदर्श के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय विद्यालय में हुई। उसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय में अध्ययन किया। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं प्रमुख त्योहारों पर वह स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी निकाला करते थे, जो आज के दौर में बहुत कम हो गई हैं ।
कलेक्टर श्री आर्य ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि समस्त विद्यार्थी अपने विवेक से फैसला करें और मन लगाकर पढ़ाई करें। अपना लक्ष्य एवं उद्देश्य एक बनाए, जिससे कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है और भविष्य उज्जवल होगा।
उन्होंने कहा कि हमेशा अच्छा सोचें एवं अच्छे मित्र बनाएं। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने माता-पिता एवं गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपना रोल मॉडल अपने माता-पिता एवं गुरुओं को माना। वे अपना आदर्श राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मानते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ परिवार की जिम्मेदारियां को भी समझ कर उनको पूरा करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मां के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा सर्वोपरि होती है।
उन्होंने एजुकेशन फॉर ऑल के तहत समस्त छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक परिवार को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 03 : स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
- 12 / 03 : आरोपी वासु अहिरवार को हत्या के प्रयास मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
- 12 / 03 : बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट : कमलनाथ
- 12 / 03 : क्राइम पेट्रोल और भौकाल देखकर रची हत्या की साजिश, साढ़ू ने ही गला घोंटकर मार डाला
- 11 / 03 : निज स्वार्थ के लिए कॉंग्रेस ने देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया : श्याम तिवारी
एजुकेशन फॉर ऑल के तहत छात्रा आयुषी ने लिया कलेक्टर का साक्षात्कार, पूछे सवाल मिले जवाब

KhabarKaAsar.com
Some Other News