सागर। भाजपा नेता अभिषेक गोपाल भार्गव ने कहा कि- बंडा विधानसभा में कुछ दिनो पहले एक बलात्कार की घटना सामने आई थी, जिसमे एक नाबालिक लड़की के साथ अरुण मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा बलात्कार की घिनौनी घटना किया जाना बताए गया है । घटना के बाद उस अरुण मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया ।
फिर कुछ संगठनों ने इस मुद्दे को उठाया और अरुण मिश्रा को फांसी देने की मांग की साथ ही उसका घर गिराने की मांग की ।फिर उस आंदोलन के बाद अरुण मिश्रा की जगह उसकी जाति को टारगेट कर के समाज में जहर घोलने का काम शुरू हो गया।
मित्रो आज में सार्वजनिक मंच से यह बात कहता हूं की अरुण मिश्रा जैसे बलात्कारी को दोषी सिद्ध होने पर हर हाल में फांसी दी जानी चाहिए।उसका केस सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द उस पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने का काम करे ।मैं स्वयं उस पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ खड़ा हूं।परंतु राजनीति के चक्कर में किसी अपराधी की जाती देख कर सम्पूर्ण जाति को अपशब्द कहना और आपसी तालमेल को बिगाड़ना कतई सही नही है ।आज ब्राह्मण समाज ही नही हर व्यक्ति अरुण मिश्रा जैसे अपराधियों पर थूकता है ।
मैं यह आशा करता हूं की हम व्यर्थ की राजनीति के चक्कर में न पड़ कर आपसी भाईचारे को मजबूत करे ।हम सब भारत मां की संताने है ।हमारे बेवजह के आपसी झगड़ो से इस देश को काफी नुकसान सहना पड़ेगा ।कृपया मेरी बात को कोई भी अन्यथा न लें हम सभी हर वर्ग के लोग पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ है
क्या था मममल-
13 साल की मासूम के साथ किया अधेड़ ने बलात्कार, पुलिस ने पकड़ा
सागर: 13 साल की मासूम के साथ किया अधेड़ ने बलात्कार, पुलिस ने पकड़ा