विधायक प्रदीप लारिया ने जरुआखेड़ा में हाईस्कूल विद्यालय की प्रयोगशाला एवं अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सोमवार दोपहर अपनी विधानसभा क्षेत्र के जरूआखेड़ा के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, जहाँ विद्यालय स्टाफ और स्थानीय लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया ने ₹75 लाख की राशि से बनकर विद्यालय परिसर में तैयार हुई प्रयोगशाला अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक प्रदीप लारिया ने कहा एक सुसज्जित प्रयोगशाला हमारे स्कूली बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होगी उन्होंने स्कूली बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।