सागर। शनिवार को ताम्रकार मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल की अनुभवी एवं दक्ष चिकित्सकों के दल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुहली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर काउंसलिंग एवं निशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया। ताम्रकार मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ अतुल ताम्रकार एवं प्रख्यात काउंसलर श्रीमती डॉक्टर शिल्पा ताम्रकार अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ दूरस्थ अंचल के ग्रामीण परिवेश में स्थित ग्राम मुहली के हायर सेकेंडरी स्कूल में अपने दल बल के साथ आज पहुंचे ।
संस्था के विद्वान शिक्षक पंडित योगेश शांडिल्य द्वारा सरस्वती पूजा विधिवत ढंग से कराए जाने के साथ शिविर का उद्घाटन किया गया।
शाला के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं का का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
छात्राओं को पृथक कक्ष में बैठा कर महिला चिकित्सक डॉ शिल्पा ताम्रकार के द्वारा किशोर अवस्था से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर आधारित स्लाइड प्रेजेंटेशन एवं वीडियो प्रदर्शन के द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके अलावा छात्राओं की काउंसलिंग की गई और स्वास्थ्य के प्रति उनको जागरूक किया गया ।
दूसरी ओर डॉ अतुल ताम्रकार ने छात्रों को पृथक कक्ष में बैठाकर उनकी किशोरावस्था से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला उनकी समस्याओं का निदान किया।
आज के दल में शामिल अंकिता दीदी और साक्षी दीदी के द्वारा निरंतर प्रातः 11:00 से शाम 4:30 तक निशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया।
संस्था के प्राचार्य श्री समीप जैन द्वारा चिकित्सक दल के प्रति बार-बार आभार व्यक्त किया गया और ऐसे शिविर पूरे जिले में लगाए जाने का सुझाव दिया गया।
आज के शिविर में केवल संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ही स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया बल्कि ग्रामीण अंचल से पधारे ग्रामवासियों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान एवं दवा वितरण निशुल्क रूप से किया गया।
शिविर के उपरांत संक्षिप्त कार्यक्रम संचालन करते हुए संस्था के प्रतिष्ठित शिक्षक श्री आलोक गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य शिविर की महत्ता होम्योपैथिक दवाइयों का प्रभाव एवं उनकी समसामयिकता पर प्रकाश डाला गया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व बीआरसी श्री सुनील कुमार जैन के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया। अंत में शिक्षक श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा काव्य पंक्तियों के द्वारा चिकित्सक दल का आभार प्रदर्शन किया गया।
संस्था के समस्त शैक्षणिक स्टाफ द्वारा आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया । उपस्थित चिकित्सक दल के साथ-साथ संस्था के सत्येंद्र सिंह राजपूत राघवेंद्र सिंह ठाकुर अमर सिंह ठाकुर विश्वनाथ सिंह ठाकुर श्रीमती प्रीति यादव श्रीमती दीपाली गुजरया श्रीमती भाषी जैन श्रीमती अर्चना जैन श्रीमती जानकी राजपूत एमपी सिंह सूर्यवंशी मेहरबान सिंह जसवंत चतुर्वेदी अरुण लियो एवं लेख राम कुर्मी उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
- 09 / 09 : सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार
- 09 / 09 : कलेक्टर के निर्देश : आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों, पंचायत भवनों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
ताम्रकार मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा ग्राम ग्राम स्कूलों में लगाया जा रहा है निःशुल्क कैप

KhabarKaAsar.com
Some Other News