केंट के भैसा क्षेत्र में चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
मामला मध्यप्रदेश के सागर के थाना केंट क्षेत्र भैसा बस्ती का है जहाँ एक ट्रक बाड़ी बिल्डिग के कारखाने में काम करने वाले कल्याण सिंह लोधी (52) की रात में दम घुटने से मौत होना बताया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्कशॉप में चौकीदार था मृतक कल्याण लोधी जिसकी रात में हथोड़े से पीट पीट कर हत्या कर दी गयी बहरहाल सुबह जानकारी लगने पर केंट थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी हथौड़ा भी बरामद हो गया हैं पुलिस ममामलें की जाँच कर रही हैं।