मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के थाना नरयावली अंतर्गत ग्राम लुहर्रा का है जहाँ लंबे वक्त से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है इस के विरोध में ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत भी की पर कोई समाधान न होने पर 23 अगस्त मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई से लेकर पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है नतीजा यह हुआ कि नरयावली पुलिस ने औपचारिक कार्यवाई करते हुए हल्की धाराओं में मामला बना कर जमानत देदी आरोपी को अब आरोपी शिकायत कर्ताओं को धमकी देते घूम रहा है और अवैध शराब की बिक्री भी फिर शुरू कर दी हैं बता दें ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले करण अहिरवार से पुलिस और आबकारी की मिलीभगत के भी गंभीर आरोप लगाए हैं
जानकारी के मुताबिक स्थानीय शराब की दुकान और रायसेन से बेधड़क अवैध शराब की खेप इलाको में आ रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है
इस मामलें में जब नरयावली टीआई जेपी ठाक़ुर से संपर्क करना चाहा गया तो उनसे फोन पर सम्पर्क नही हो पाया हैं
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- 21 / 07 : खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
गांव में अवैध शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी से लगाई थी गुहार, अब दें रहा आरोपी जान से मारने की धमकी
KhabarKaAsar.com
Some Other News