डेरी विस्थापन कार्य प्रगति पर,इस वर्ष के अंत तक विस्थापित हो सकेगी शहर की डेरियां -शैलेंद्र जैन
सागर। शहर में डेरियों के विस्थापन के उद्देश्य से लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से व्यवस्थापन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है विधायक शैलेंद्र जैन ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि खुरई रोड स्थित ग्राम हफसिली में लगभग 400 पशुपालकों के लिए प्लाट प्रदान किए जा रहे हैं जो पशुओं की क्षमता के आधार पर अलग-अलग साइज के होंगे जिनमें 8000 वर्ग फुट से लेकर 6000,4000,3000,2000 एवं 1000 वर्ग फुट तक के होंगे। इस स्थान पर मुख्य रोड लगभग 40 फीट चौड़ी है जिसमें डिवाइडर और ड्रेनेज शामिल है जहां सीसी रोड बनाई जा रही है इसके साइड रोड विटुमिन की बनाई जा रही हैं वॉटर सप्लाई के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य जारी है ,पानी की लाइन भी डाली जा रही है इसके अतिरिक्त सीवर लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन कार्य भी किया जा रहा है इलेक्ट्रिक पोल के माध्यम से लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे,अधोसंरचना का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है अब तक 50% कार्य किया जा चुका है और दिसंबर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा विधायक जैन में ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य शहर के लिए अति महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना आप की नैतिक जिम्मेदारी है और इसे इस वर्ष के अंत तक समाप्त करके विस्थापन सुनिश्चित करें।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 07 : सागर में शेयर मार्केट एडवाइजरी सेंटरो के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- 21 / 07 : खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
- 21 / 07 : विधायक शैलेंद्र जैन ने विश्वकर्मा समाज को दिए 200 कुर्सियाँ और बर्तन, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार का संदेश भी दिया
- 21 / 07 : कलेक्टर के निर्देश पर लगातार की जा रही है सड़कों से गौवंश हटाने की कार्यवाही, घायल गौवंशों का किया जा रहा उपचार
- 21 / 07 : मोतीनगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
डेरी विस्थापन कार्य प्रगति पर, इस वर्ष के अंत तक विस्थापित हो सकेगी शहर की डेरियां -शैलेंद्र जैन
KhabarKaAsar.com
Some Other News