कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में ही बीना में सम्हाला मोर्चा
अनेक परिवारों को किया गया रेस्क्यू
सागर, 24 अगस्त 2022 कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के निर्देशन में एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह एवं तहसीलदार श्री सतीश वर्मा की टीम ने बीना तहसील के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ में फसे हुए नागरिकों का एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त दलों द्वारा रात्रि में रेस्क्यू किया गया।
बीना में बारिश थमने के बाद बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने से किनारे के ग्रामो में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौके पर विधायक श्री महेश राय व प्रशासनिक अमला पहुंचा और दो परिवारों का रेस्क्यू किया।
कलेक्टर श्री आर्य व एसपी श्री तरुण नायक मौके पर पहुंचे और ग्राम हासल खेड़ी व ढिमरोली में रात्रि रुककर जायजा लिया। स्थिति सामान्य होने तक समस्त जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रुककर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बीना में स्वंय जाकर मोर्चा संभाले रखा। बीना के अनेक ग्रामों से नागरिकों को रेस्क्यू कर नजदीकी राहत केन्द्रों में पहुँचाया गया।
जिले में रविवार और सोमवार को हुई वर्षा एवं बेतवा नदी से पानी छोड़े जाने के कारण से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आम जनता को राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस का अमला लगातार बचाव और राहत कार्य कर रहा है।
एसडीएम बीना श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, बीना के ग्राम हासलखेड़ी ,तिमरोली में भी नागरिकों का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर उन्हें रुकवाया गया। इसके साथ ही खाद्यान्न-पानी आदि की व्यवस्थाएं भी की गई।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में ही बीना में सम्हाला मोर्चा इस तरह किया गया अनेक परिवारों को रेस्क्यू
KhabarKaAsar.com
Some Other News