सागर जिले के जैसीनगर के सेठ मोहल्ला में रहने वाले मुन्ना डोरीलाल के घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई जिससे घर में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद मुन्ना डोरीलाल ने जैसे-तैसे गैस सिलेंडर को घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया लेकिन गैस सिलेंडर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठती देख मोहल्ले वाले भी दहशत में आ गए, मुन्ना और मोहल्ले वालों ने सिलेंडर पर कंबल और रेत डालने का प्रयास किया लेकिन सिलेंडर से आग की लपटें शांत नहीं हुई। सूचना मिलने पर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कमलेश कोरी, जितेंद्र पटेल और इंडेन गैस एजेंसी में काम करने वाले संतोष पटेल मौके पर पहुंचे और कमलेश कोरी ने छड़ की मदद से सिलेंडर को सीधा किया और जिसके बाद जितेंद्र पटेल और संतोष पटेल ने सिलेंडर पर गीला कपड़ा डाला लेकिन आग नहीं बुझी इसके बाद जितेंद्र पटेल ने सिलेंडर पर खाली बाल्टी ढक दी जिससे आग बुझ गई और तुरंत ही रेगुलेटर को अलग कर दिया, और इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन आग बुझाने के दौरान डोरीलाल के हाथ जल गए हैं।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लगी, पड़ोसियों ने की मदद
KhabarKaAsar.com
Some Other News