मप्र के विदिशा में बाढ़ से हालात बिगड़े, सेना के दो हेलीकाप्टर बचा रहे इस तरह लोगो की जाने

भोपाल। प्रदेश में बाढ़ के चलते विदिशा जिले में हालत काफ़ी बिगड़ गए हैं सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायु सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए विदिशा में दो मध्यम लिफ्ट हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं इन हेलीकॉप्टरों ने 10 उड़ानें भरीं और 25 कर्मियों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया.
ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टरों ने मिशन की ओर 10 उड़ानें भरीं और 25 कर्मियों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जो बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं. ऑपरेशन में विंचिंग और लो होवर ऑपरेशन दोनों शामिल थे. बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टरों की तैनाती जारी है,
भारतीय वायुसेना मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए राज्य सरकार ने अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बारिश प्रभावित जिले का हवाई सर्वेक्षण भी किया है.

बता दें कि भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे हालत बिगड़ गए.

बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने बताया कि वायुसेना विदिशा में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार देर रात बारिश की स्थिति की समीक्षा की और वह मंगलवार को विदिशा जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बेरासिया शहर में 209 मिलीमीटर बारिश हुई.
आधी रात के बाद चौहान ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नर्मदापुरम, विदिशा और गुना सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात की. पिछले 24 घंटों में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोक नगर में 94, रायसेन में सात, जबलपुर में पांच, मंडला और गुना में तीन तीन और सीधी में दो लोगों को बचाया.
मध्य प्रदेश के मध्य भाग में भोपाल और सागर के पास बना दबाव क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ गया है और कमजोर हो गया है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान की सीमा से लगे नीमच, मंदसौर और रतलाम में कम तीव्रता के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य के शेष हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में गुना जिले के जीरापुर में सबसे अधिक 294 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद रतलाम जिले में आलोट में 283 मिलीमीटर, आगर मालवा में नलखेड़ा में 253 मिलीमीटर और सीहोर में 240 मिलीमीटर बारिश हुई,

यहां आईएमडी कार्यालय के अनुसार, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, देवास, बैतूल और छिंदवाड़ा में अब तक अत्यधिक बारिश हुई है.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top