जब गढ़ाकोटा से रहली दमोह या सागर के रास्ते हफ्तों तक बंद रहते थे- PWD मंत्री गोपाल भार्गव

मप्र के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की सभी नदियों और नालों में बाढ़ आई हुई है। क्षेत्र की सभी नदियों मे पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। आज मैंने क्षेत्र में सभी तरफ के लोगों से दूरभाष पर जानकारी ली तो मुझे संतुष्टि हुई कि क्षेत्र के सभी 240 गांव और तीनों नगरों के मार्ग इतनी भारी बारिश के बाद भी बंद नहीं हुए हैं।

यह मेरे लिये बेहद सुखद जानकारी है। 17 वर्ष पहले हुई ऐसी ही बारिश में मेरे क्षेत्र के एक भी गांव से पक्की सड़क और नदियों पर पुल न होने के कारण बीमार लोग, पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र, न्यायालय जैसे जरूरी कामों के लिए जाने वाले लोग घरों में ही छिक जाते थे। आज मुझे कहते हुए खुशी है कि अब ऐसी स्थिति कहीं भी नहीं है।
नई पीढ़ी को उन दिनों का अनुभव नहीं है जब गढ़ाकोटा से रहली दमोह या सागर के रास्ते हफ्तों तक बंद रहते थे, ग्रामीण क्षेत्र की बात तो दूर है। ऐसी भारी बारिश और बाढ़ जब परेशानी बनकर आती है तब इन पक्की सड़कों और पुलों की महत्त्वता पता चलती है।
जैसे भूख जब लगती है तब रोटी का महत्व पता चलता है और गरीबी में जब बीमारी होती है तब दवा का और मुफ्त इलाज का महत्त्व पता चलता है। बैसाख की गर्मी में सुराही के पानी का महत्त्व और कड़ाके की ठंड में एक रजाई या कंबल ठिठुरन से कितना सुकून देती है यह ठिठुरते आदमी से पता चलता है। क्षेत्र में तेजी से हुए विकास और सेवा कार्यों की गति इसी प्रकार बनी रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है।

गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

Scroll to Top