बजरगं दल और सानौधा पुलिस ने पकड़ा गोवंश का ट्रक
सागर।पुलिस ने बताया- परसोरिया-सानोंधा थाना क्षेत्र के गलगल टोरिया टडंन क्रेशर के आगे जगंल में आज सुबह करीब 5.00बजे नयाखेड़ा निवासी चार व्यक्ति जब घूमने गये तो उन्हे एक ट्रक जगंल में खड़ा दिखा जब लोगो ने पास जाकर देखा तो ट्रक के पहिये जमीन में धसे थे और चार लोग ट्रक से गौवंश जो कि रस्सियो से बधें हुए थे उनको ट्रक से नीचे पटक रहे थे कि जब इन लोगो ने विरोध किया तो इन लोगो को पत्थर मारने लगे तब इन्होने अपने परिचित बजरगं दल के लोगो को फोन लगा कर बुला लिया जब तक तीन लोग जगंल में भाग गये वही एक व्यक्ति सद्दाम पिता तारा शकील नट को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।वही पुलिस ने ट्रक क्रमाँक MP-09HG-5539 को जेसीबी की मद्द से निकाल कर जप्त कर आरोपियों के खिलाफ गौवशं अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जाँच शुरु कर दी है।वही सूत्रो कि माने तो पकड़े गये मुख्य आरोपी सद्दाम पिता तारा शकील के खिलाफ सागर सहित अन्य राज्यो में गौवंश के दर्जनो मामले दर्ज है।
खबर हरगोविंद प्रजापति✍️

