दीपक मेमोरियल एकेडमी को हराकर पारस विद्या विहार सेमीफाइनल में
सागार। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 में आज 20 अगस्त को खेले गए नॉकआउट फुटबॉल मैचों में पारस विद्या विहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-4 से दीपक मेमोरियल एकेडमी को हरा दिया।
फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं हुआ परिणाम 0-0 रहा। सेकंड हाफ में पारस विद्या विहार के रूपेश पिल्लई ने एक गोल किया एवं डीएमए के प्रांजल तिवारी ने एक गोल किया परिणाम 1-1 रहा। मैच टाई होने पर पेनल्टी शूट दिया गया जिसमें पारस विद्या विहार ने जीत दर्ज की।
जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बीच खेले गए मैच में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की ओर से तीनों गोल अक्षत तोमर ने किए।
आर्मी पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के बीच खेले गए मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने 4-0 से यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल एवं अवधप्रभा विद्यापीठ मालथौन के बीच खेले गए मैच में ग्रेटमेन की टीम ने 2-0 से अवध प्रभा विद्यापीठ मालथौन को हराया।
22 अगस्त 2022 को सेमी फाइनल मैच
1.पारस विद्या विहार – सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
2. ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल – आर्मी पब्लिक स्कूल
के बीच खेले जाएंगे।

