भाजपा नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ सागर में हुई FIR

भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों और कथावाचकों पर दिए गए विवादास्पद बयान के मामले में शनिवार को सागर पुलिस ने FIR दर्ज हुई है, सिविल लाइन थाना में प्रीतम लोधी के खिलाफ धारा 53 (A) और धारा 505 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल, 7 अगस्त को शिवपुरी के खरैह गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों और कथावाचकों पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कथावाचक सहित पंडित आपको पागल बनाते हैं। ये लोग दक्षिणा लेकर रफ़ू चक्कर हो जाते हैं। ये कथावाचक कम उम्र की महिलाओं को आगे बिठाते हैं इनकी नजर कहीं और ही होती है। भाजपा नेता का विवादित बयान सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ा शुक्रवार को सागर में युवा सर्व ब्राह्मण समाज ने कथावाचकों समेत समाज के लोगों क साथ भारत तिवारी ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर FIR कराई हैं बता दें ।

Scroll to Top