खबर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में उद्योगपति और जाने माने समाजसेवी संतोष कुमार साहू पूर्व विधायक द्वारा ओलंपिक क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। इस क्लब में स्विमिंग पूल, स्नूकर, टेबल टेनिस एवं राइफल शूटिंग रेंज संचालित की जाएंगी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बच्चे यहां पर पढ़ने के साथ-साथ निरंतर अभ्यास भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केशरी, डायरेक्टर श्री नीरज केशरवानी, अतिथि गण, प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता कप के तीसरे दिन खेले गए फुटबॉल मैच
ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 के तीसरे दिन खेले गए नॉकआउट मैचों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एवं लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल के बीच खेले गए मैच में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट हाफ में 7-0 से बढ़त बना ली, जिसे उन्होंने सेकेण्ड हाफ में भी बरकरार रखा। सेकेण्ड हाफ में 1 गोल और दागकर 8-0 से मैच अपने नाम कर लिया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की ओर से अक्षत तोमर एवं शाश्वत जैन ने तीन-तीन गोल किए। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 और वात्सल्य स्कूल के बीच खेले गए मैच में फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं हुआ परिणाम 0-0 रहा। सेकंड हाफ में अंतिम 10 मिनट में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 के शिवांग सिंह गौड़ ने शानदार गोल करके 1-0 से मैच अपनी टीम को जिता दिया।
कल 20 अगस्त को
1.पारस विद्या विहार – दीपक मेमोरियल स्कूल,
2. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल- केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1
3. आर्मी पब्लिक स्कूल – केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2
4. ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल – अवधप्रभा विद्यापीठ मालथौन के बीच खेले जाएंगे।
इस चैंपियनशिप का समापन 21 अगस्त को विद्यालय परिसर में होगा।