भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिले भयंकर बाढ़ का सामना कर रहे हैं। कई नदियां उफान पर हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इससे नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में खौफ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नर्मदा नदी से हाथ में नारियल लेकर विनती करते नजर आ रहे हैं।
बारी बारिश के कारण नर्मदा नदी पूरे उफान के बाद बह रही है। जलस्तर बढ़ जाने की वजह से नदी ने बिकराल रूप धारण कर लिया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल हाथ में नारियल लेकर नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मंत्री कमल पटेल की खिंचाई भी करते देखे जा रहे हैं कुछ लोग तंत्र मंत्र छोड़ मंत्री को व्यवस्था सुधारने की बात कर रहे हैं तो कुछ ढहते पुल पुलियों को मजबूत बनाये की बात कर रहे हैं।

