जिले में जुआ सट्टा अवैध शराब पर पूरी तरह लगी लगाम
आज उज्जैन पुलिस की बड़ी कारवाही क्षेत्र में 2 जगहों पर गुपचुप तरीके से चल रहे सट्टा संचालकों के विरूद्ध हुई धरपकड़
उज्जैन–/आज दिनांक 09.05.2018 को मुखबीर सूचना पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर और अति पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा टीम द्वारा तराना थाना क्षेत्र में दो जगहों पर दविश देकर पुलिस ने अवैध सट्टा संचालकों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 सटोरियों को धर दबोचा जिनके पास से बड़ी मात्रा में नगदी,मोबाइल और सट्टा पर्चियां बरामद हुई
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BwtYS8gtcaY[/embedyt]
आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर उज्जैन ने बताया कि
थाना तराना क्षेत्र में संचालित उक्त घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए थाना के जिम्ममेदार अधिकारियों/कर्मचारियेां की लापरवाही प्रदर्शित होने से उनके विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है !