7 साल पहले भवन तैयार फिर भी नहीं हो रही है आंगनबाड़ी संचालित
सागर- देवरी कला । केसली विकासखंड की ग्राम पंचायत कुसमी के ग्राम अमोदा में 7 साल पहले लाखों रुपए की लागत से आंगनबाड़ी भवन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन आंगनबाड़ी की गतिविधियां संचालित नहीं हो पा रही हैं जिसकी शिकायत ग्राम के रमाकांत लोधी ने कलेक्टर एसडीएम के यहां की है शिकायत में कहा गया है कि करीब 7 साल पहले आंगनबाड़ी भवन तैयार हो चुका है और महिला एवं बाल विकास विभाग को हैंडोवर भी हो चुका है इसके बावजूद भी यहां आंगनवाड़ी संचालक नहीं की जा रही है बल्कि पिछले 10 साल से प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष भवन में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और उसका उपयोग ना होने से भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है इसलिए आंगनबाड़ी भवन में आंगनबाड़ी गतिविधियां संचालित की जाए।
इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती लोधी का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन घटिया ढंग से बनाया गया है जिसमें टाइल्स नहीं लगाए गए। शौचालय की सीट सही ढंग से नहीं लगाई गई है वही शौचालय के गंदे पानी की निकासी व्यवस्था नहीं है और पास में ही हैंडपंप लगा हुआ है जिससे गांव के लोग पानी भरते हैं। इसके अलावा भवन में झाड़ियां हो गया ही हैं गंदगी है जिसके कारण वहां छोटे-छोटे बच्चों को रखना सुरक्षित नहीं है। भवन की खिड़कियां टूट चुकी है यदि सफाई करा दी जाती है तो वहां आंगनबाड़ी संचालित करने को तैयार हैं।
इस मामले में रोजगार सहायक श्री राम सेन ने बताया कि वर्ष 2016 में यह आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया था जिसमें 780000 की राशि स्वीकृत हुई थी और करीब 6:30 लाख खर्च किया गया है। वर्ष 2018 में महिला एवं बाल विकास विभाग को भवन हैंड ओवर कर दिया गया था लेकिन टॉयलेट का पाइप टूटा होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं किया जा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बार-बार बोला भी गया है कि नए भवन में आंगनबाड़ी संचालित करें लेकिन वह है स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही है।
इनका कहना है-
अमोदा ग्राम की आंगनबाड़ी केंद्र अतिरिक्त कक्ष में संचालित है। नए भवन में झाड़ियां उगाई हैं जिसे साफ सफाई करा कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आग्रह कर आंगनबाड़ी केंद्र दो-चार दिन बाद संचालित करा देंगे।
कमल कुमार सचिव ग्राम पंचायत कुसमी।
खबर भूपेंद्र ठाकुर देवरी

