आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण
सागर 15 अगस्त 2021 जिले में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये गये। जगह-जगह आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् राष्ट्रगान का गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर दीपक आर्य व प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में मलखंब, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे आसमान में छोडे़ गए।
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सषस्त्र बल, जिला पुलिस बल, पुरूष, महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, बालक, बालिका, कोटवार और पुलिस बैंड प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी राजेश कुमरे थे। समारोह में विपरीत मौसम और बारिष के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्र. 1, वात्सलय स्कूल, और शैलेष मेमोरियल स्कूल, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, परिसर के मलखंब प्रषिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्यामलाल पाल के मार्गदर्षन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह, दर्षकों द्वारा सराहा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए। परेड सषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जेएनपीए सागर , द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय पुरूस्कार 10वीं वाहिनी विषेष सषस्त्र बल, को तथा परेड निषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में 7 वी. एमपी बटालियन एनसीसी सीनियर विंग बालिका, द्वितीय पुरस्कार 11 वी. एमपी बटालियन एनसीसी बालक एवं तृतीय पुरूस्कार कोटवार दल को दिया गया। विपरीत मौसम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति के लिए चारों स्कूलों को प्रथम पुरूस्कार दिया गया।
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार , गौरव सिरौठिया, पूर्व सांसद, लक्ष्मीनारायण यादव, कमिष्नर, मुकेष कुमार शुक्ल, डीआईजी, विवके राजसिंह, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिष्नर, चन्द्रषेखर शुक्ला, डीएफओ, सुंधाषु यादव, बैनी प्रसाद दतोनिया, अपर कलेक्टर, अखिलेष जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा एसडीएम सपना त्रिपाठी, पत्रकार बंधु सहित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन,और श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।