गुरु सिंह सभा एवं ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा रैली

गुरु सिंह सभा एवं ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा रैली
सागर 15 अगस्त 2021 सागर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर गुरु सिंह सभा एवं ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। भगवान गंज स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई तीन बत्ती पर जाकर डॉ. हरिसिंह गौर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वापस गुरुद्वारा पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के श्री सत्येंद्र सिंह होरा, नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, जसवीर सिंह सलूजा, मनजीत सिंह चावला, अमरजीत सिंह नायर, सहित गुरु सिंह, सभा की समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Scroll to Top