विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक बहनों से बंधवाई राखी
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने रक्षाबंधन के पावन पुनीत अवसर पर जनता पार्टी के कार्यकर्ता बहनों के साथ राखी का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विधायक जैन की श्रीमती अनुश्री जैन भी उपस्थित रही, विधायक जैन ने सप्तनीक रक्षा सूत्र बंधवा कर सभी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया और उन्हें भेंट प्रदान की, और कहा कि सागर शहर मेरा परिवार है और मेरी धर्मपत्नी को छोड़कर शेष सभी महिलाएं मेरी बहनें हैं उनके सुख दुख में खड़े होने और उनकी रक्षा करने का मैं वचन देता हूं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव, मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे, सुषमा यादव, स्वाति हलवे, रूबी पटेल, सुनीता रैकवार, मनोरमा उपाध्याय, रानी घोसी, कविता राम राकेश साहू,आशारानी श्रीनंदन जैन उपस्थित रहीं।
*अंबेडकर वार्ड में विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा*
सागर। विधायक विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में अंबेडकर वार्ड में तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने सहभागिता कर भारत माता की जय घोष के नारे लगाए साथ ही रैली के बाद सभी ने अपने अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया,इस अवसर पर विधायक जैन ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह पर्व राष्ट्रीय पर्व है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं आजादी के अमृत महोत्सव में देश के हर नागरिक की सहभागिता हो उसे आजादी का पूर्ण ज्ञान हो तथा वह उसके मूल्यों को समझ सके आज जन-जन में इस तरह का उत्साह है कि वह अपने अपने घर पर तिरंगा लहराने के लिए लालायित है।
इस अवसर पर विशाल खटीक धर्मेंद्र खटीक प्रणव कन्हौआ रम्मू तिवारी उपस्थित थे।

