लूट की वारदात करके भागे लुटेरे पुलिस ने साइबर की मदद से लाइव लोकेशन से पीछा कर पकड़ा
मामला मप्र के सागर के राहतगढ थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारमुंडी से ढकरई रोड पर है कल शनिवार दोपहर को दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 लुटेरे एक डिलेवरी बॉय को रोककर उसके पेसें और मोबाइल लूट लेते हैं, लुटेरे अपने पास मिर्ची स्प्रे और चाकू भी रखे थे डिलेवरी बॉय कुछ सामान डिकेवरी करने आगे जा रहा था तब लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया, राहतगढ पुलिस को खबर लगते ही चौकी सीहोरा प्रभारी रामदीन सिंह ने तत्काल सायबर सेल से लुटेरों की लोकेशन ली, लूट का मोबाइल ऑन था जिसके सहारे पुलिस लाइव लोकेशन लेते हुए सागर शहर के गोपालगंज क्षेत्र में पहुच गयी जहाँ जेल के पीछे वाली सड़क की लोकेशन मिली पुलिस में सड़क के दोनो तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया जिनसे लूट का पैसा और मोबाइल बरामद कर लिया गया यह पूरा घटनाक्रम लूट के महज 2 घण्टे के अंदर पुलिस में सुलझा लिया
आरोपी- ब्रजकिशोर पिता बृजेन्द्र ठाकुर उम्र 24 साल,
मूलचंद पिता हरप्रसाद पटेल 35 साल,
रामावतार पिता स्व हरिशंकर श्रीवास्तव 38 साल
तीनो निवासी थाना मोतीनगर क्षेत्र
पुलिस टीम में- राहतगढ टीआई आनंद राज, चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामदीन सिंह, आ.प्रदीप शर्मा,आ.नीलेश अहरिवार, प्रआ. मूकेश, आशीष गौतम और साइबर टीम ।