छतरपुर पुलिस ने निकाली विशाल तिरंगा रैली मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी रैली और पुलिस का आयोजन रहा
छतरपुर में 1500 वाहनों पर निकाली गई 70 किलोमीटर की तिरंगा रैली।।मध्यप्रदेश का जालियाँवाला बाग कहलाने वाला चरण पादुका से छतरपुर पुलिस लाइन तक सड़कों पर लहराता रहा तिरंगे। छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
जगह जगह चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश भक्ति गीत संगीत के साथ निकली तिरंगा यात्रा।
मानव श्रंखला के द्वारा बनाया भारत का नक्शा, पुलिस बैंड मशाल के साथ तिरंगा लहराते हुए शहरों में घूमा तिरंगा। कार्यक्रम की कमान डीएसपी शशांक जैन और आरआई कैलाश पटेल ने संभाली।

