परिवहन विभाग द्वारा वाहनों में तिरंगा झंडा एवं स्टीकर लगाए गये
सागर.- सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सागर द्वारा दिनांक 13.08.2022 को डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड पर आटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों में तिरंगा झण्डा लगाये गये, तथा यात्री बस आपरेटरों को तिरंगा झण्डा वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रर्वतन अमला, समस्त आरटीओ स्टाफ, जिला बस आपरेटर एसोशिएशन एवं आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने उपस्थित सभी वाहनस्वामी एवं जन सामान्य को तिरंगा झण्डा वितरित कर उन सभी से आग्रह किया कि तिरंगा झण्डा अपनी वाहनों में लगाये तथा दिनांक 13, 14 एवं 15.08.2022 की तीनों तारीखों को ध्वज अपने घर की छत, परिसर, वाहन आदि पर लगाने/फहराने के बाद अनिवार्य रूप से 16 अगस्त 2022 को सम्मान सहित उतारकर अच्छे तरीके से रखे जावे।

