बड़ी मात्रा में बिजली उपकरण और तार चोरी पकड़ी गई गिरोह के तार जुड़े बिजली विभाग से !

सागर। आज तड़के 4 बजे सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम हिलगन से पकड़ा गया बिजकी तार चोर गिरोह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ने देर रात खम्बो से बिजली के तार काटते चोरो को मौके से धर दबोचा जिनसे एक कार में भारी मात्रा मे  तार पकड़ा गया पुलिस ने गिरोह के सरगना सागर के भगवान स्थित परवेज की दुकान पर मारा छापा, जिसके यहाँ भारी मात्रा मे बिजली तार और विद्युत् उपकरण बरामद हुए सनौधा थाना मे हिलगन ग्राम और आसपास के गाँवो के लोग जुटे।
बता दें जिले में लगातार हो रही है बिजली उपकरणों और तार की चोरियां, साथ ही डीपी आयल की भी लगातार चोरी हो रही है यदाकदा ही पकड़ में आती है ऐसी चोरियां, सूत्रों ने बताया है बिजली विभाग तक इन चोरियों के तार जुड़े हैं जहाँ से यह चोरी हुए उपकरण और तार का उपयोग पुनः खरीद कर हो रहा है इसमे कुछ ठेकेदार और अधिकारी कर्मचारी भी मिले होने के संकेत मिल रहे हैं बहरहाल जाँच पड़ताल में ही यह खुलासा हो पायेगा, बिजली विभाग वरिष्ठ अधिकारियों को मामलें में गंभीरता दिखानी होगी तो वही बार-बार चोरी हो रहे उपकरण की कहां खपत हो रही है इसकी भी जांच करनी चाहिए।

सागार से गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

Scroll to Top