ग्वालियर: कुछ माह पूर्व रिटायर्ड आर्मी जवान रामवीर सिंह राजावत ने एसएसपी अमित सांघी मिलकर बताया कि उनके सेवानिवृत्ति के बाद जो धनराशि प्राप्त हुई थी, उसे व्यवसाय के लिए एक ट्रेडिंग कंपनी में लगाया पर मालिक और उसके सहयोगियों द्वारा धोखाधड़ी कर 8 लाख रूपये की रकम हड़प ली थी।
उस दौरान मानसिक व आर्थिक रूप से काफी परेशानी का सामना कर रहा था ग्वालियर पुलिस द्वारा पूर्व से ही जिले में ‘‘सशस्त्र बल हेल्प डेस्क’’ के माध्यम से सैन्यकर्मियों की समस्याओं को समाधान करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम से उक्त रिटायर्ड आर्मी जवान की समस्या सुनने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक के विरूद्व माननीय न्यायालय से जारी हुए गिरफ्तारी वारंट में क्राइम टीम पतारसी कर आरोपियों को वाराणसी रोड़, प्रयागराज (UP) से पकड़ ले आई
रिटायर्ड आर्मी जवान से धोखाधड़ी कर ली गई संपूर्ण राशि उसके खाते में आरोपी द्वारा वापस कराई गई
अपने मेहनत के पैसे वापस मिलने पर आर्मी जवान
आज पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की सराहना करने हेतु मिठाई लेकर एसएसपी दफ्तर पहुँचा और ग्वालियर पुलिस कप्तान का मुँह मीठा कराया
एसएसपी सांघी ने कहा कि देश की सेवा में तिरंगे की आन बान शान की रक्षा हेतु सेना में अपना जीवन लगाने वाले जवान की ख़ुशी देखकर अपार संतोष हुआ
हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रमों में आज का दिन सबसे बेहतर रहा जय हिंद ।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

