आजादी के अमृत महोत्सव पर सांसद राजबहादुर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को तिरंगा भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रात किया
ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️
सागर ,11अगस्त2022 देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
इसी के तहत देशवासियों में देशप्रेम की भावना प्रवाहित हो । देश की आजादी में अपने शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं योगदान को याद कर प्रेरणा ग्रहण हो, इसलिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सांसद राजबहादुर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जी जैन, अरिहंत विहार कॉलोनी और श्री रामभरोसे जी गोस्वामी, रविदास वार्ड से एवं स्वर्गीय श्री भारत सिंह तोमर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रविदास वार्ड, सागर के परिवारजनों से भेंटकर कुशलक्षम जाना ।
सांसद सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारजनों को तिरंगा भेंटकर, फूलमाला पहनाकर, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी में किये गये आंदोलनों के संस्मरण साझा किये इस अवसर पर अनिल सैन शिक्षक, अशोक सोनी टंच, राजेश जैन, एलबी सेठ की सूत्रधार टीम उपस्थित रही।