वैसे तो मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगातार मिलावट से मुक्ति अभियान चलाने की बात की जाती है पर सागर जिले में खाद्य विभाग खास मौके पर ही कार्यवाई करते देखा जाता है आज भी मिठाई में उपयोग हो रहे घातक रंग को पकड़ा पर मामलें को हिदायत देकर छोड़ दिया गया, सारी कार्यवाई कटघरे में नजर आई
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के साफ निर्देश हैं कि अमानक और दूषित खाद्य सामग्री पर कठोर कार्यवाई की जाए पर सागर जिले में खाद्य विभाग लगता है किसी और कार्य में लगा है आज खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा दल के साथ जरुआ खेड़ा स्थित मिष्ठान विक्रेताओं एवं डेयरी दुकानों की जांच एवं निरीक्षण किया गया जांच के दौरान मोबाइल लैब से सपोर्ट टेस्टिंग भी की गई अधिकांश दुकानों पर लड्डू बनाने में अखाद्य (खाने योग्य नही) रंग का इस्तेमाल करते पाया गया फिर क्या अधिकारी ने खाद्य सामग्री को नष्ट। तो करा दिया और मोबाइल लैब के माध्यम से घोषणा कराकर इस घातक केमिकल रंग का इस्तेमाल न करने संबंध में चेतावनी देकर कार्यवाई इतिश्री कर दी
स्थानीय सूत्रों ने बताया हैं कि सारी कार्यवाई नाटकीय तरीके से हो गयी फिर सब से बात मुलाकात होती रही गाड़ी से अनाउंस हुआ और टीम चलती बनी
वैसे बता दें शहर में भी इन अधिकारी की सफेद बुलेरो बहुत जगह खाद्य सामग्री के नमूने तो ले रही है पर विभाग द्वारा इक्का दुक्का मामले के ही समाचार बताये जा रहे हैं बाकियों में क्या हो रहा हैं खबर नही ?
खबर गजेंद्र ठाकुर -9302303212