इन दिनों बीजेपी दलितों को साधने की हर कोशिश में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी दलितों के घर जाकर खाना खाना शुरू किया है
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दलितों के घर खाना खाने पर विवादस्पद बयान दिया है। दलितों के साथ खाना खाने की बीजेपी की रणनीति को देखते हुए उमा भारती ने कहा है कि हम भगवान राम नहीं हैं जो दलितों के साथ भोजन करके उन्हें पवित्र कर सकें।
उमा भारती ने कहा, ‘हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो वे पवित्र हो जाएंगे।
जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तो हम पवित्र हो पाएंगे। दलितों को जब मैं अपने घर में अपने हाथों से खाना परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा, उमा भारती नेे एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, ‘मैं तो दलित वर्ग के लोगों को अपने घर में, अपने साथ डाइनिंग टेबल पर बिठाकर भोजन करती हूं और मेरे परिवार के सदस्य उन्हें भोजन परोसते हैं ’