सागर: स्कूल संचालक की लापरवाही के आरोप, हुई 8 वर्षीय मासूम की मौत, चक्काजाम

देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर

सागर। देवरी कला स्कूल संचालक की लापरवाही से हुई 8 वर्ष मासूम की मौत देवरी वात्सल्य स्कूल में पढ़ता था छात्र

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HS5gUEZT9kg[/embedyt]
देवरी कला। नेशनल हाईवे 44 फोरलेन पर सड़क क्रॉसिंग करके 8 वर्षीय स्कूली छात्र की स्कूल से लोटते वक्त कंटेनर से कुचलने से मौत हो गई। जिसमें स्कूल वैन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सिविल लाइन चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया। देवरी के वात्सल्य स्कूल में पढ़ने वाले 8 वर्षीय शिवांश पटेल पिता कैलाश पटेल निवासी क्षीर वात्सल्य स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल के वाहन से वापस अपने निवास ग्राम फोर लाइन क्षीर पहुंचा ।स्कूल बस के चालक ने उसे रॉन्ग साइड उतार दिया और बच्चा जब फोर लाइन क्रास करने लगा उसी समय कंटेनर क्रमांक डी डी 01एच 9985 उसे कुचल दिया। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई उसके बाद परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और गुस्साए परिजनों ने बच्चे का शव रखकर सिविल लाइन चौराहे पर चक्का जाम कर दिया एवं स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग करने लगे जिस पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और परिजनों को समझाइश देकर देर शाम बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कराया। वही वही मृतक बच्चे के पिता कैलाश पटेल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है जिसको लेकर चक्का जाम किया गया है और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की गई जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है विधि अनुसार जो भी कार्रवाई होगी वह स्कूल प्रबंधन पर की जाएगी। वही इस मामले में थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि आज जो घटना घटित हुई है उसमें बच्चा स्कूल वैन से उतर कर रोड क्रास करके घर जा रहा था जिससे कंटेनर ने उसे कुचल दिया उसके बाद कंटेनर और चालक को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया गया है और परिजनों ने जो धरना प्रदर्शन किया वह स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही करने को लेकर किया है जिसमें विधिवत सभी स्कूल संचालकों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी एवं उन्हें बताया जाएगा कि बच्चों को स्कूल वाहन से परिजनों के सुपुर्द करके ही वापस आए ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top