ख़बर का असर न्यूज के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
सागर-देवरी कला। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देवरी पुलिस अनुभाग के चारों थाना क्षेत्रों में करीब 100 किलोमीटर लंबी पुलिस बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी बाइक रैली थी ।जिसमें 200 से अधिक बाइक सवार पुलिस अधिकारी पुलिस आरक्षक नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पत्रकार और समाजसेवियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ दोपहर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा नेतिरंगा झंडा लहरा कर किया। जो पुलिस थाना देवरी से शुरू हुई जो देशभक्ति के तराने गाते हुए गौरझामर पुलिस थाना क्षेत्र के कस्बे में पहुंची जहां से तिरंगा रैली कस्बा में भ्रमण करते हुए केसली पहुंची जहां तिरंगा रैली का स्वागत किया गया। इसके बाद रैली केसली के मुख्य मार्ग से होते हुए सहजपुर रसेना सिमरिया होते हुए महाराजपुर पहुंची । जहा तिरंगा स्वागत किया गया महाराजपुर से देवरी की मुख्य मार्गों पर होते हुए देवरी थाना परिसर में रैली का समापन किया गया रैली में एसडीओपी पूजा शर्मा थाना प्रभारी देवरी आशीष शर्मा , गौरझामर थाना प्रभारी आनंद सिंह केसली थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को महाराजपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदोरिया सहित बड़ी संख्या में चारों पुलिस थानों का पुलिस स्टाफ देवरी गौरझामर केसली, महाराजपुर के पत्रकारो एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।