सागर: अज्ञात शव मिला हत्या की आशंका पुलिस पड़ताल में जुटी
MP: आज तड़के सागर के केंट थाना अंतर्गत भैंसा नाका के पास अज्ञात शव मिला, मौके पर पुलिस मामलें की जाँच पड़ताल करने में जुटी
शव पर मारपीट के निशान बताये जा रहे हैं शव की पहचान की जा रही है मौके से कोई ID कार्ड आदि बरामद नही हुआ है मृत युवक 32-35 साल का लग रहा हैं
पुलिस से बताया कि मर्ग कायम कर मामला विवेचना में किया हैं ।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212