सुबह से गुम बच्ची की लाश मिली मिट्टी में दफन,
सागर: रहली- जबलपुर मार्ग के टिकिटोरिया मंदिर के गेट के सामने से (थाना रहली) सुबह 11 बजे से गुम बच्ची शाम करीब 6 बजे घर के पास बनी एक टपरिया में मिट्टी के नीचे दबी मृत अवस्था में मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 साल की बच्ची पिता मनोज भदोरिया निवासी टिकिटोरिया जो सुबह 11:00 घर के बाहर घूम रही थी लेकिन जब बहुत देर तक घर में वापिस नही लौटी तो पिता ने घर के बाहर देखा तो बच्ची आस पास कही नजर नहीं आई तो घर वालो ने घर के आस पास बच्ची को खोज करना चालू कर दी जब बच्ची नही मिली तो रहली थाने पहुंचकर बच्ची के पिता मनोज भदौरिया ने सूचना दी पुलिस ने औपचारिक कार्यवाई करते हुए तलाश शुरू कर दी, फरियादी के घर के पास बनी एक टपरिया में मिट्टी खुदी देख जैसे अंदर जाकर देखा और मिट्टी को थोड़ा सा हटाया तो उसके नीचे बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस के द्वारा सागर एफएसएल टीम को बुलाया गया है जांच पड़ताल जारी हैं।