आदिवासी महिला जनपद सदस्य को अपहृत कर बलपूर्वक वोट डालने से रोका, अब मामला
सागर । राहतगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की एक निर्वाचित आदिवासी महिला जनपद सदस्य को अपहृत कर बलपूर्वक वोट डालने से रोका गया जिससे वह जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से वंचित हो गई। जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन तक अपहरणकर्ताओं के कब्जे में रहने के बाद उक्त महिला शनिवार की शाम राहतगढ़ पुलिस थाने पहुंची। जहां उसने आरोपियों के विरुद्ध अपने बयान दर्ज कराए। देर रात्रि राहतगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की। उल्लेखनीय है कि राहतगढ़ जनपद क्षेत्र में आदिवासी महिला के लिए अध्यक्ष पद आरक्षित था। इस जनपद क्षेत्र में केवल दो आदिवासी वर्ग की महिला सदस्य जीतकर आई थीं। जिसके बाद इस महिला का अपहरण कर उसे वोट डालने से वंचित किया गया। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका श्रीमति संजना आदिवासी निवासी पीपलखेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 12 से जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं लेकिन अपहृत करके बंधक बनाकर रखा गया तथा करीब 4 दिन पहले हुए जनपद अध्यक्ष के चुनाव में उसे शामिल नहीं होने दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अजबसिंह यादव एवं कृष्णवीर यादव के विरुद्ध धारा 365 344 323 294 506 171 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया एवं जांच प्रारंभ की। इस संबंध में टीआई आनंद राज ने बताया है कि आवेदिका महिला की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्व किया है एवं मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।