गोली मारकर घने जंगलों में फरार हो गया था आरोपी, पुलिस ने 48 घण्टे में ढूढ निकाला

0
76

बंदूक से फायर कर युवक की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को महाराजपुर थाना पुलिस ने किया 02 दिन में गिरफ्तार
सागर। महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 28/07/22 की दरमियानी रात को ग्राम चोराडोंगरी निवासी भगवत आदिवासी को उसके गांव में रहने वाले एक युवक संदीप आदिवासी ने पुरानी बुराई के विवाद के चलते भरमार बंदूक से फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया था

पुलिस ने बताया की – घायल भगवत आदिवासी के दोनों पैरों में गोली के छर्रे लगे थे, घायल भगवत का इलाज अभी भी मेडिकल कॉलेज सागर में चल रहा है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संदीप आदिवासी ग्राम चोराडोंगरी के घने जंगलों में फरार हो गया था। महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं श्रीमान एसडीओपी देवरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में लगातार दो दिनों तक चोराडोंगरी के घने जंगलों में सघन गश्त करते हुए आज दिनांक 31/7/21 को आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की आरोपी के कब्जे से पुलिस को अवैध बंदूक भी मिली है। शातिर आरोपी गंभीर घटना को अंजाम देने के बाद लगातार जंगलों में लुक छिप रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर महाराजपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी महाराजपुर श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक श्री गणगौर प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक श्री परमलाल अहिरवार, आरक्षक हरिओम चौरसिया, आरक्षक हरिराम काकोडे एवं आरक्षक अजय मालवीय की रही।

खबर का असर न्यूज के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट ✍️..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here