भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लक्ष्य के लिए बीएमसी का हुआ चयन
शासकीय संस्थानों में मातृत्व सुरक्षा एवं सुरक्षित प्रसव के लिए भारत सरकार ने लक्ष्य योजना तैयार की है
अतः भारत सरकार द्वारा लक्ष्य योजना के अंतर्गत चयनित चिकित्सालयों में सुरक्षित प्रसव एवं मातृत्व सुरक्षा से संबंधित सुविधा के विस्तार हेतु प्रयास किए जा रहे हैं
बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर का निरीक्षण उक्त योजनाओं के क्रियान्वय हेतु माह जून की 1 और 2 तारीख को राष्ट्रीय स्तर की टीम के द्वारा किया गया था
सघन निरीक्षण के उपरांत प्रदेश के कुछ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को ही उक्त योजनाओं के निरीक्षण में सफलता प्राप्त हुई है बीएमसी उनमें से एक है
अधिष्ठाता महोदय डॉक्टर आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉक्टर पिप्पल, विभागाध्यक्ष डॉ शीला जैन एवं लक्ष्य नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका पटेल एवं अन्य समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों के सतत प्रयासों के फलस्वरूप बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के लेबर रूम एवं मेटरनिटी ओटी को योजनाओं के मापदंडों के अनुरूप पाया गया है
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ नीना गिडीयन का इसमें विशेष योगदान रहा है.
इस योजना के अंतर्गत चयनित होने पर शासन के द्वारा जाने वाली सहयोग राशि के माध्यम से बीएमसी के लेबर रूम एवं मातृत्व सुरक्षा से संबंधित सुविधाओं में और अधिक इजाफा होगा.