सागर जिले के 6 जनपद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न
सागर। त्रि -स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दो चरण में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रकिया आज से प्रारंभ हुई। आज 6 जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए । प्रथम चरण में सागर जिले के सागर, रहली, केसली , मालथौन, बंडा ,देवरी जनपद पंचायतों में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने गए ।
सागर जनपद पंचायत की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा सागर जनपद में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई । सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह निर्विरोध रूप से जनपद अध्यक्ष चुनी गई। इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी सिंह कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित हुई।निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मनीषा चतुर्वेदी, तहसीलदार रोहित वर्मा भी मौजूद रहे।
मालथौन जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी रोहित बमोरे द्वारा करवाई गई निर्वाचन प्रक्रिया के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बुंदेल सिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। मालथौन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीला सिंह निर्वाचित हुई।
रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल, रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप तिवारी द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें श्रीमती रश्मि कपासिया अध्यक्ष निर्वाचित हुई। रहली जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सविता भरत सिंह निर्वाचित हुई।
केसली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री कैलाश कुर्मी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करवाया गया, जिसमें श्रीमती देवी बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रेखा सुखदेव अरेले निर्वाचित हुई।
देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.एल. वर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री संजय दुबे के द्वारा सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में श्रीमती अनीता विनीत पटेरिया को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया ।देवरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती प्रार्थना महेंद्र पटेल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
बंडा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल शरण पटेल के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया करवाई गई , जिसमें श्री लोकेंद्र सिंह लोधी को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया । इसी प्रकार जनपद पंचायत बंडा के उपाध्यक्ष पद हेतु श्री आयुष पांडे निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के द्वितीय चरण में जिले में 28 जुलाई को बीना, राहतगढ़ ,खुरई , शाहगढ़ एवं जैसीनगर में निर्वाचन होगा।